Stock Market Crash : भारी गिरावट से शेयर मार्केट में कोहराम, जानें इस बिकवाली की क्या है वजह

आज कल बहुत सारे लोग सोच रहे है की मार्केट इतना बढ़ रहा है और कितना बढ़ेगा कुछ लोग डर भी रहे है कि कब गिर जाए हर investor के मन में यह सवाल है कि मार्केट इतना बढ़ क्यों रहा है।और कितना बड़ेगा। और अब कितना गिरेगा ? तो चलिए आज एनालाइज (analysis) करते है कि पिछले डेढ साल में मार्केट इतना बढ़ा क्यों? और एनालिसिस से आपको आपके सारे सवालों जवाब मिल जानें वाले है।  तो चलिए दोस्तो, जानते है लोग क्या कह रहे है? ज्यादातर जगह पे क्या सुनेंगे की मार्केट क्यों बढ़ रहा है कुछ लोग कहेंगे की technology अच्छी है इन्वेस्ट करना बहुत आसान हो गया है। ऑनलाइन हो गया है इतना convinent हो गया है इस लिए लोग ज्यादा आ रहे है। Discount broker : डिस्काउंट ब्रोकर ने एंट्री को सस्ता कर दिया है। एंट्री बैरियार कम हो गए है। इनवेस्टिंग अफोर्डेबल हो गए है। ये दूसरा रीजन है। कुछ  ब्लॉगर, इन्फ्लुएंसर, यूट्यूब, इन्स्टाग्राम,पे रियल्स के कारण यूट्यूब,इन्स्टाग्राम पे रील्स बना के स्टॉक मार्केट जिसको कुछ लोग जानते थे। यह नॉलेज हर किसी तक पहुंचाई गई है। ज्यादा इनवेस्टर बढ़ गए है,ज्यादा अवेयरनेस बढ़ गई है। इस कारण ज्यादा ...